53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह-2024 प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और बचाव प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
आज तीसरे दिन 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में टाटा स्टील वेंडर पार्टनर आउटबॉन्ड सेफ्टी प्रोफेशनल टीम द्वारा बर्मामाइंस टाटा स्टील जे.टी.टी पार्किंग में प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और बचाव का प्रशिक्षण जाने माने ट्रेनर मिस्टर फिरोज सर के द्वारा किया गया।
सभी ड्राइवर और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग से संतुष्ट हुए और उनका द्वार बताया गया कि यह ट्रेनिंग काफी प्रभावी है और अगर भविष्य में कोई आपात स्थिति आती है तो अपने नेतृत्व को धरातल पर उतारेंगे।
प्रतिभागी :-
1. SAIZAR एंटरप्राइज प्रा. लिमिटेड – प्रतिनिधि: सायन दास और दीप शर्मा
2. सुपर सोनिक लॉजिस्टिक्स प्रा. लिमिटेड – प्रतिनिधि: श्री कपिल अग्रवाल और बी.के. तिवारी एवं के.के ओझा, हरि साहू
3. Transport Corporation of India Ltd – प्रतिनिधि: प्रवीण के. सिंह।
4. वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड – प्रतिनिधि: निरंजन ठाकुर।5. पारीक रोडवेज – प्रतिनिधि: प्रणव केआर झा और रवि सिंह और आशुतोष झा।6. शिवा ट्रांसपोर्ट कंपनी – प्रतिनिधि: शादाब आलम।