पथ विक्रेता 2014 के कानून पूर्णत लागू करने की मांग को लेकर उत्तम चक्रवर्ती मंगलवार को फुटपाथ दुकानदारों और अपने टीम के सदस्यों के साथ रांची पहुंचे
पथ विक्रेता 2014 का कानून पूर्णत लागू करने की मांग को लेकर उत्तम चक्रवर्ती मंगलवार को नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व में जमशेदपुर के अलग अलग क्षेत्रो के फुटपाथ दुकानदार, टी वी सी सदस्य, बाजार के पदाधिकारी हाथी घोड़ा मंदिर के समीप एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर बस से रांची के लिए रवाना हुए । जमशेदपुर फुटपाथ आंदोलन के तहत अपनी मांगों के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं नगर विकास एवं आवास विभाग को मांग पत्र सौपें। रैली के माध्यम से अपनी मांगों के लिए दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।
- मुख्य मांग-2014 का कानून का अनुपालन हो।
- बिना बसाये उजाड़ीकरन बंद हो ।
- शहर के मास्टर प्लान में पथ विक्रेता को शामिल करें,ताकि कानून के अनुसार शहर की आबादी का 2.5% जमीन वेंडिंग जोन के लिए निर्धारित हो l
- वेंडिंग जोन निर्धारित हो l
- पथ विक्रेता से संबंधित किसी भी तरह का निर्णय लेने में टाउन वेंडिंग कमिटी की सहमति हो ।
- रांची की तरह मानक के अनुसार जमशेदपुर में भी दुकानदारो को स्थाई दुकान मिले ।

इस कार्यक्रम में नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती, मनोज कुमार , दिलीप कुमार टी.वी.सी मेंबर, ओम प्रकाश मिश्रा, कृष्णा प्रामाणिक, बासकी हांसदा, प्रतिमा चक्रवर्ती, गौरी भट्टाचार्य, बाजार पदाधिकारी, सत्येंद्र ठाकुर,कृष्णा साव उपेंद्र शर्मा, कदमा मुंडा, शम्भू साव, माथुर सिंह, सोमनाथ गोराई, विष्णु मंडल,शंकर गोराई,राजेश सांडिल, मुकेश, कमल साव, आदि 500 से अधिक दुकानदार उपस्तिथ हुए ।