मानगो मे भवानी सिंह ने किया न्यू सागर फर्नीचर हाउस का उद्घाटन
जमशेदपुरll पारडीह स्थित केला बगान मानगो मेन रोड में आज न्यू सागर फर्नीचर का उद्घाटन मानागो क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी भवानी सिंह के द्वारा किया गया! फर्नीचर हाउस के मालिक चंदू सिंह ने बताया कि हमारी दुकान सस्ती दरों में जमशेदपुर वासियों को सही फर्नीचर उपलब्ध कराएगी जो कि शहरवासियों के लिए एक अच्छी सौगात है! भवानी सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि “चंदू सिंह हमारे काफी अच्छे एक करीबी मित्र हैं” और उन्होंने बताया कि “न्यू फर्नीचर हाउस वाकई में जमशेदपुर वासियों के लिए लग्न उत्सव के शुभ अवसर पर अच्छी सौगात लेकर आया है, इसके लिए चंदू सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं”! उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से गोलू मोरिया शंभू महतो मदन महतो राजदीप दत्ता शोभित पाल राजेश शर्मा सागर सिंह आदि मौजूद थे!