महिला पथ विक्रेता के साथ बदसलूकी का विरोध

सिधु कान्हू स्कूल मुख़्य सड़क प्रवेश द्वार से बसुंधरा स्टेट तथा आगे के पथ विक्रेताओ को 15/12/22 को तीन लोग आकर दुकान को जे सी बी से तोड़ने की धमकी देकर गए । जब किस बिभाग से आये है फुटपाथ दुकानदारो ने पूछा तो महिला दुकानदारो से भी बदतमीजी की गई ।नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती को पथ विक्रेताओ ने सूचित किया । उत्तम चक्रवर्ती ने बिना किसी नोटिश के इस तरह की कार्यवाई की निंदा की है ।

किस आधार पर और किस विभाग के लोग महिलाओं से इस तरह बदसलूकी किये हैं,इसकी जांच की मांग उपायुक्त महोदया से की जाएगी ।सभी दुकानदारो ने विरोध जताया,एक तरफ लोन दिया गया वेंडिंग सर्टिफिकेट झारखंड सरकार द्वारा दिया गया,दूसरी तरफ डराया धमकाया जा रहा है । दुकानदार ने कहा वे सड़क चौड़ीकरण में सहयोग किये है और आगे भी करेंगे, वे सड़क छोड़कर पीछे दुकान लगाकर जीविका चलाना चाहते है जब तक उनको वेंडिंग जोन में व्यवस्तिथ नही किया जा रहा तब तक उनको परेशान न किया जाय । वरना पी. एम स्वनिधि का लोन कैसे भरेंगे । घर कैसे चलाएंगे क्योंकि वर्षो से दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे है ।इस कार्यक्रम में नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती, टी.वी. सी मेंबर प्रतिमा , बाजार कमिटी पदाधिकारी उपेंद्र शर्मा, सुभाष ठाकुर, चारुलता पंडा, दुलाल मोदक,विकास प्रसाद, प्रकाश कुमार , राजन साव, मिना लोहरा, प्रहलाद महतो, विक्की राव, वैद्यनाथ गोराई, त्रिथा नाथ पंडा, आदि दुकानदारो का अहम योगदान रहा।