सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर
सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कंप्लीट फार्मा मेडिकल एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार निवारण भारत के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक कुमार दास (राष्ट्रीय मानव अधिकारएवं भ्रस्टाचार निवारण भारत) ने संस्था की रणनीति , उद्देश्य एवं विचारो को विस्तार से बताया । सुभाष चंद बोस से प्रेरणा लेकर जीवन मे चरितार्थ करने की बात कही।
मंच का संचालन समाजसेवी उत्तम चक्रवर्ती ने किया ।निशुल्क जांच में ब्लड प्रेशर, शूगर, अस्थमा, एच वी 1 सी एवं एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट का लाभ लगभग 220 लोगो ने उठाया ।जनरल फिजिसियन डॉक्टर आर एस चौधरी, दंत चिकित्सक मनीष चौधरी, डॉक्टर जे एन महंता एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट सशिकान्त ने निशुल्क उचित परामर्श लोगो को दिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी उत्तम चक्रवर्ती, सूरज कुमार झा , चंदन कुमार झा ,राजेन्द्र नाथ चटर्जी , बिशाल ठाकुर, पंचानंद राय, वैभव कुमार, नीरज, प्रशांत, के के ठाकुर का अहम योगदान रहा!