युटयुबर्स और डिजिटल क्रिएटर आगे कैसे बढ़े; जानने के लिए पड़े पूरी खबर
कैरी मिनाटी का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा कैरी मिनाटी एक भारतीय यूट्यूबर है,और उनका असली नाम अजय नगर है और वह फरीदाबाद के रहने वाले हैं
अगर बात करें उनके यूट्यूब चैनल के कुल सब्सक्राइबर्स की तो उनके चैनल पर लगभग 40.01 मिलियन सब्सक्राइबर हैं!
इनकी कहानी सुनकर भारत का हर तीसरा युवा चाहता है कि वह भी एक यूट्यूबर या डिजिटल क्रिएटर बनकर पैसे कमाए लेकिन यह काम जितना आसान दिखता है उतना आसान तो बिल्कुल भी नहीं है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम करना पड़ेगा हालांकि यह बात भी बिल्कुल सत्य है कि कुछ लोगों के किस्मत का सितारा ऐसा चमकता है कि कम मेहनत और कम परिश्रम के साथ ही उनका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाता है और उनकी डिजिटल कमाई शुरू हो जाती है, लेकिन किस्मत का सितारा केवल कुछ चुनिंदा लोगों का ही चमकता है बाकी लोगों को तो परिश्रम करना!पड़ता है!
आपको एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए सबसे पहले अपने आप को इतना मजबूत करना होगा कि उस समय तक मेहनत करना है जब तक आपका चैनल मोनेटाइज ना हो जाए ,ना कि उसके पहले ही हार मानकर इसे छोड़ दें,
आगे हम आपको कुछ आसान भाषा में बताएंगे कि आप एक यूट्यूब चैनल बनाने के बाद किस प्रकार उस पर वीडियो अपलोड करें ताकि आपका चैनल जल्द ही मोनेटाइज हो जाए और आपकी डिजिटल कमाई भी शुरू हो जाए ,
सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अपने कंटेंट पर विशेष ध्यान देना है कि एकदम ओरिजिनल कंटेंट ही हो ना की किसी अन्य यूट्यूबर की कॉपी की गई हो
दूसरा आप वीडियो अपलोड करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका वीडियो अपलोड करने का समय सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक का ही हो इससे आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने की संभावना रहती है
तीसरा आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखे किअपने वीडियो अपलोड करने के टसमय जो भी टैग्स लगाए हैं वे उस दिन के ट्रेडिंग टैग्स हो,
अगर आप चाहे तो किसी दूसरे यूटूबर् के साथ भी मिलकर वीडियो बना सकते हैं इससे आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने की संभावना रहती है।