रात्रि 1 बजे अज्ञात कॉल से चमकता झारखंड के संपादक ने जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंच कर किया रक्तदान
जमशेदपुर। रात्रि 1 बजे चमकता झारखंड के संपादक श्री राहुल राज रघुवंशी को एक अज्ञात कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने मदद की गुहार लगाई कि उन्हें अविलंभ ब्लड बैंक से B पॉजिटिव ग्रुप ब्लड की आवश्यकता है, इसके बाद हमारे संपादक ने बिना कुछ सोचे अपनी सरल और परोपकारी भाव से उन्हें जवाब दिया कि “मैं तुरंत पहुंच रहा हूं चिंता की कोई बात नहीं है रक्त का इंतजाम करवा दिया जाएगा”।

श्री सिंह तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों के साथ ब्लड का सैंपल लेकर जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचे और स्वयं रक्तदान कर मरीज के परिजनों को रक्त मुहैया करवाया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के बाहर कुछ अज्ञात लोग भी विभिन्न कारणों से ब्लड नहीं ले पा रहे थे जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी लोगों की हर संभव मदद कर उनको ब्लड दिलवाने का काम किया।