झारखंड विधानसभा चुनाव में नहीं जीत पाई टाइगर जयराम की पार्टी झारखंडियों का भरोसा, केवल एक सीट पर JLKM सुप्रीमो ने दिखाया अपना दबदबा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना का समापन हो चुका है, इसके साथ एक बार फिर से राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। लेकिन अगर बात करें सबसे नए राजनीतिक दल की तो वह है टाइगर जयराम महतो की पार्टी JLKM जो की दवा कर रही थी कि इस बार झारखंड राज्य में सरकार बनाएगी ,लेकिन इनका दावा पूरा नहीं हो पाया क्योंकि टाइगर जयराम महतो की पार्टी केवल एक सीट ही जीत पाई है।
हालांकि इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि कई विधानसभा क्षेत्र में JLKM दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही और जीतने वाले उम्मीदवार से कांटे की टक्कर भी हुई है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी JLKM को मैदान में और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
JLKM सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो डुमरी विधानसभा से जीते हैं इसके साथ ही AJSU का भी कांटा एक पर ही रुक गया यानी की इस बार राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपनी सीट नहीं बचा पाए और JLKM और AJSU दोनों पार्टियों एक-एक सीट पर सिमट गई।