झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक रांची कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पूरे एक महीने का रिव्यू लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रभारी दीनबंधु शर्मा मौजूद थे। बैठक में प्रभारी के समक्ष अध्यक्ष अभिजीत राज ने पूरे प्रदेश के जिला प्रभारियों की घोषणा की। जिसमें जमशेदपुर निवासी युवा कांग्रेस कि प्रदेश महासचिव शुशमा कुमारी को पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रभारी एवं सह प्रभारी शिवकार बोपाई को बनाया गया हैं। सुषमा कुमारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है, और पार्टी के लिए कार्य करने वाले लोगों को एक सम्मानित पद देकर उन्हें सम्मान देकर उनका हौसला अफजाई करती है।