जमशेदपुर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास हुआ पर मानगो क्षेत्र में जमीनी स्तर की समस्या से लोग आज भी परेशान हैं
एक तरफ झारखंड के जमशेदपुर शहर में 2 दिन पहले हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास हुआ, राज्य सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया ,जो कि काफी सराहनीय कार्य था जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैl

वहीं अगर दूसरी ओर नजर डालें तो जमशेदपुर कई क्षेत्रों में नाली का पानी सड़क पर बहता है, तो कहीं लोग कचरा कूड़ेदान की जगह सड़क पर फेखते हैं, तो कहीं हर रोज लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर टूटे-फूटे जर्जर पुल का सहारा लेकर आते जाते हैंl हमारी टीम समझता झारखंड ने अपनी पड़ताल में पाया कि जमशेदपुर स्थित मानगो क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर लोगों को ना तो सही से सड़क की सुविधा मिलती है और ना ही कूड़ेदान की, इतना ही नहीं कुछ इलाकों की हालात तो ऐसी है कि नाली का पानी प्रतिदिन सड़क पर बहता है परंतु इन सभी जमीनी स्तर की समस्याओं का सुध लेने के लिए कोई नहीं पहुंचताl हमारी टीम जैसे ही मानगो क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में पहुंची तो लोगो की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही थीl स्थानीय लोगों का कहना था कि हम इन जमीनी स्तर की समस्याओं से जूझ रहे हैं परंतु कई बार संबंधित विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गईl स्थानीय लोगों ने टीम चमझता झारखंड से कहा कि कृपया कर आप इन मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से प्रकाशित करें ताकि यह मुद्दा संबंधित अधिकारी तक पहुंचे और इन सभी समस्याओं का निवारण हो सकेl