कांग्रेस द्वारा मामले को उजागर करते हुए उप श्रमायुक्त को मिल कर मामले की विस्तरित जानकारी दी गयी और शिकायत की गयी, साथ ही युवा कांग्रेस जिला महासचिव रोहित सिंह ने कहा की जमशेदपुर लौहनगरी मजदूरों की नगरी मे महा गठबंधन की सरकार का निर्णय 75% स्थानिये युवा की नौकरी देने की बात कर रही है ,लेकिन ऐसे कंपनी के प्रबंधन हटढरदिता के चलते इसका पालन नही करते और अभी से ही सरकारी आदेश जो की 75% स्थानीय युवा को नौकरी देना है उसका पालन नही हो इसीलिए स्थानिये युवा को नौकरी से हटा दिया जा रहा है। अगर पांच दिन के अंदर वापस ससमान नौकरी पर नही बुलाया गया तो इसके लिए जोरदार विरोध किया जायेगा उप श्रमायुक्त महोदय के पास इसकी शिकायत की गयी है,इनकी माँग है की सारी सुविधा के साथ हटाए गए मजदूर की पुनः बहाली की जाए। युवा कांग्रेस के रोहित ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए जो कदम उठाना पड़ेगा उसके लिए उठाएंगे और ऐसे सभी कंपनी प्रबंधन सचेत हो जाए जो इस तरह की मनसा रखते है अन्यथा उन्हे आने वाले दिन मे भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा