इंदौर के रहने वाले तनु शर्मा और स्वीडन देश के एक व्यक्ति द्वारा इस्लाम धर्म के विरुद्ध पैगंबर मोहम्मद शाहब के बारे में अपशब्द का प्रयोग करने के खिलाफ जमशेदपुर में पुतला दहन किया गया

जमशेदपुरll आज जमशेदपुर शहर के जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी के सामने इस्लाम धर्म के लोगों ने जुम्मे की नमाज के बाद इंदौर के रहने वाले तनु शर्मा का पुतला जलाया, विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि तनु शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अपशब्द का प्रयोग किया है ,जिसको वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने बताया कि वे सरकार से मांग करते हैं कि तनु शर्मा को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए!


साथ में लोगों ने स्वीडन देश के एक नागरिक भी पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की जिसमें बताया गया कि स्वीडन देश के एक नागरिक के द्वारा इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाया गया है जिसको लेकर इस्लाम धर्म के लोग पूरे स्वीडन देश का बहिष्कार करते हैं और बायकोट करते हैं! इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई मस्जिद के मौला अली के इमाम हाफिज मोहम्मद इमरान रजा कादरी साहब ने की इनके साथ इमाम हाफिज इश्तियाक साहब, बबलू ,साहिल, सोनू ,दानिश ,सनी सलमान ,अशरफ, शहजाद खान मोहम्मद कुल्लू ,मोहित भाई ,खुर्शीद, अब्दुल और काफी संख्या में इस्लाम धर्म के लोग मौजूद थे!