एस.एस एकेडमी बालिगुमा में वार्षिक खेल दिवस संपन्न हुआ
आज दिनाँक 9 दिसंबर 2022 को एस एस एकेडमी बालिगुमा में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया l जिसमें विद्यालय के चेयरमैन श्री मथुरा सिंह, सचिव प्रिंस सिंह, ट्रस्टी अनीता सिंह और प्राचार्य डॉ लता मानकर की अगुवाई में स्पोर्ट्स शिक्षिका द्वारा मशाल जलाकर और आकाश में पिजन बलूंस छोड़कर खेल दिवस की शुरुआत की गई , और साथ ही छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि श्री मथुरा सिंह, सचिव प्रिंस सिंह और अनीता सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए l

इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया!
- सर्वप्रथम बालकों द्वारा परेड की गई और उसके बाद प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने बड़ा लुभावना ड्रिल प्रदर्शन दिखाया l
- छोटे-छोटे बच्चों ने बलून को बैलेंस करते हुए दौड़ लगाई और जलेबी रेस में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखायाl
- छात्राओं ने अपने सर पर डस्टर को संतुलित किया और बालकों ने चम्मच द्वारा मार्बल का संतुलन दिखाया l
- सीनियर सेक्शन के बच्चों ने 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ और 300 मीटर की दौड़ में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया और टच एंड बैक खेल में छात्र एवं छात्राओं दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहाl
सभी बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में इतने उमंग एवं उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दिखाई जिसे देखकर सभी का मन प्रसन्न हो गयाl अभिभावकों ने भी सभी खेलों को देखकर भरपूर आनंद उठायाl सभी कक्षा के बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें प्राइमरी सेक्शन के देवाशीष गोराई ने प्रथम, अरनव कुमार ने दितीय और ऋषभ शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl छात्राओं में शिवानी कुमारी ने प्रथम ,कियारा चेत्री ने द्वितीय और अनुष्का पात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl सीनियर कक्षा में पायल महतो और छोटी कुमारी ने प्रथम स्थान, खुशी पांडे और ज्योति कुमारी ने द्वितीय स्थान और सौम्या कुमारी और सुहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया lसीनियर कक्षा के विशाल कुमार ,सुशांत कुमार, शुभम कुमार ,करण कुमार , जगदीप कुमार इन सभी बच्चों ने भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान को प्राप्त किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गयाl