दिसंबर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह (भारत में बसा स्वीजरलैंड)

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह में से एक जगह है , जिसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड नाम से भी जाना जाता है

वैसे तो पूरे दुनिया भर में फूलों की कई प्रजातियां देखने को मिल जाती है लेकिन ऐसा बोला जाता है कि औली में विश्व की सबसे ज्यादा प्रजातियां के फूल मिलते हैं, जिसे देखने का एक अलग ही मजा है!

औली जगह में काफी डलाने हैं जो की काफी चमकदार और हरी भरी होती हैं और यहां का वातावरण काफी स्वच्छ और हरियाली से भरा होता है,

अगर बात करें कि आप उत्तराखंड के औली घूमने के लिए कब जाएं तो आपको बता दूं यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर मार्च तक होता है ओली में घूमने के लिए सात प्रमुख जगह हैं ,जिसे मैं आपको बता रहा हूं अगर आप इस साल प्लान कर रहे हैं औली जाने के लिए तो इन 7 जगह पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर जाइएगा:-

1- त्रिशूल पीक

2- जोशीमठ

3-औली रोपवे

4- गुरसो बुग्याल

5- होली में ट्रैकिंग और कैंपिंग

6- ओली के में स्कीइंग

7- कवानी बुग्यालयह

जानकारी आपको कैसी लगी पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया हमें अवश्य दें और अगर आपको ज्यादा पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस साल दिसंबर में मिनी स्विट्ज़रलैंड घूम आए!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *