ब्रज गोपीका सेवा मिशन ने मनाया जगदगुरू श्री कृपालुजी महाराज का 100 वां जन्मोत्सव
9 अक्टूबर को मुक्त जगतगुरुतम श्री कृपालु जी महाराज के जन्म उत्सव व शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, बताया जाता है कि शरद पूर्णिमा के दिन श्री कृपालुजी महाराज का जन्म रात्रि 12:00 बजे हुआ था और इसी पूर्णिमा के दिन भगवान श्री कृष्ण ने आनाअधिकारी जीवो को महारास में शामिल कर उन्हें अमृत प्रेम रस का आस्वादन करआए थे ,शनिवार संध्या 6:00 बजे से अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया जिसमें हरि नाम कीर्तन राधा नाम कीर्तन आदि को उपस्थित सत्संगी यों ने गाया l
इस आयोजन में मुख्य रूप से मनोज कुमार मिश्र ,लक्ष्मण सिंह, उमाशंकर प्रसाद, अरुण कुमार, सत्यनारायण साहू ,राजेश साहू ,संतोष , संजय कुमार, दी मुक्ता, गोविंद भैया आदि के साथ-साथ सभी सदस्यों ने भाग लिया अंत में रात्रि 12:00 बजे को जन्म उत्सव मनाया गया तथा सभी लोगों को प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया l
