Chamakta Jharkhand:झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक व केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान और यूनिट ऑफ जुल्फिकार के संस्थापक फैजान खान ने गरीब लोगों के बीच भोजन वितरण किया

जमशेदपुर।। झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक व केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान और यूनिटी ऑफ जुल्फिकार के संस्थापक फैजान खान एवं द यूनिटी अब्दुल प्रकार के सभी साथी आज शास्त्री नगर स्थित मरीन ड्राइव के नजदीक झुग्गी-झोपड़ियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंचकर भोजन वितरण किया। इस दौरान झारखंड एकता मोर्चा के अध्यक्ष आफताब खान को झोपड़ियों में रह रहे लोगों ने काफी दुआएं दी और इन दुआओं के साथ भविष्य में विकट परिस्थिति के दौरान सहयोग की अपेक्षा की भी बात कही। इस पर आफताब खान ने कहा कि “आप लोग बिल्कुल निश्चिंत रहें किसी भी विकट परिस्थिति में और आपके सुख-दुख में हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे, चाहे फिर हम किसी भी अधिकारी व संवैधानिक पद पर रहे या ना रहे”। बताते चलें कि झारखंड एकता मोर्चा के द्वारा प्रत्येक रविवार को विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों के बीच में भोजन वितरण किया जाता है और मोर्चा के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों का यथासंभव मदद करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष आफताब खान ने कहा कि “यह काम हम लोगों की सेवा के लिए कर रहे हैं ,और हम सब का यह दायित्व होता है कि हम समाज के उन लोगों को भी साथ लेकर चले जो आज के इस युग में भी काफी पीछे चल रहे हैं, हमें गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाना होगा और उनके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, घर ,बिजली ,पानी आदि इन मूल सुविधाओं के लिए भी उनका सहयोग करना होगा”।