कोरोनावायरस से चीन अब तक निपट नहीं पाया है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर सामने आई है कि कोरोनावायरस चीन में एक बार फिर से अपनी रूपरेखा को तैयार कर रहा है और यह रूपरेखा बहुत ही विराट नजर आ रही है क्योंकि कोरोनावायरस बड़े ही तीव्रता से चीन में फैल रहा है ,जिसको लेकर चीनी सरकार देश के 5 जिलों में लॉकडाउन लगा चुकी है और आगे भी लॉकडाउन की तैयारी का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बार (कोरोनावायरस) लक्षण वाले लोगों में भी पाया जा रहा है और (जिनमें कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं) उनमें भी कोरोनावायरस की पुष्टि हो रही है। हालांकि पहले के मुताबिक 15 अक्टूबर को मामले कम आये हैं क्योंकि पहले कोरोनावायरस आने की संख्या1364 थी जो कि 15 अक्टूबर को1026 नए मामले को दर्ज किया गया है।