पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज सिंह की अध्यक्षता में जुगसलाई में किया गया बैठक,और जुगसलाई युवा कांग्रेस का विस्तारीकरण किया गया
पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह के अध्यक्षता में जुगसलाई युवा कांग्रेस कार्यालय घोड़ा चौक मैं बैठक रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप मैं प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह जिला के प्रभारी सुश्री सुषमा कुमारी जी एवं प्रदेश महासचिव राकेश साहू जी पूर्वी सिंहभूम 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य श्री किशन लाल महतो जी उपस्थित थे। आज जुगसलाई युवा कांग्रेस का विस्तारीकरण किया गया एवं संगठन को मजबूत करने का जोड़ दिया गया। माननीय प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार जुगसलाई युवा कांग्रेस का कार्यकारिणी का अध्यक्ष श्री नवनीत मिश्रा जी को घोषित किया गया एवं जुगसलाई प्रखंड अध्यक्ष श्री संतोष कुमार रजक बोर्रम प्रखंड अध्यक्ष संजय करमाकर एवं पाटाम्दा प्रखंड अध्यक्ष पवन दास जी को घोषित किया गया। एवम जुगसलाई विधानसभा कमिटी इस प्रकार उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद , महासचिव विकाश कुमार , शेख साजिद ,सुमित दास ,केशव झा ,
सचिव पद के लिए , एमडी नज्जामुद्दीन , विकास दास , जीसन्न इकबाल एवम प्रवक्ता शहजाद अफरोज को बनया गया, और कोषाध्यक्ष अनमोल मिश्रा जी को बनाया गया।