सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जालंधर के महितपुर में एक परिवार जो कि घर में सो रहे थे उनको जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 बच्चे एक बुजुर्ग एवं दो महिलाएं हैं, पड़ोसियों का सक पति के ऊपर है । बताया जा रहा है कि काफी समय से महिला अपने मायके में रह रही थी जिसके कारण पति ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दे दिया। -( सूत्र)