एमजीएम अस्पताल में पहली बार 11 वर्ष की बच्ची का दूरबीन से किया गया अपेंडिक्स का ऑपरेशन
सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था यूं तो हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है, अधिकांश लोग बुराई करते थकते नहीं है इसी बीच एक अच्छी खबर एमजीएम अस्पताल से सामने आई है!
एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार दूरबीन से अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया जो कि सफल रहा! आपको बता दें कि मरीज एक 11 वर्ष की बच्ची थी ,जिसका नाम लाडली कुमारी बताया जा रहा है पिता का नाम राजकुमार शर्मा है जो कि परसुडीह के रहने वाले हैं! राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 14 दिनों से उनकी बच्ची के पेट में दर्द था और बुखार के साथ-साथ उल्टी भी हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करने के बाद बताया कि अपेंडिक्स में सूजन है जिसे ऑपरेशन करके ठीक किया जाएगा!
बच्ची का इलाज डॉक्टर योगेश की यूनिट में चल रहा था, यूनिट के सीनियर डॉक्टर मोहम्मद सरवर आलम वा अंजू कुमारी ने शनिवार को बच्ची का ऑपरेशन किया! डॉक्टर सरवज ने बताया कि तीन छोटे क्षिद्र से ऑपरेशन किया गया है जिससे, किसी तरह का कोई दाग नहीं रहेगा! इस प्रकार का दूरबीन से किसी बच्चे का ऑपरेशन एमजीएम अस्पताल में पहली बार हुआ है जो कि सफल ऑपरेशन साबित हुआ! 3 दिनों के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी!