4 साल की मनुश्री के लिए गौतम अडानी बने फरिश्ते: लखनऊ के रहने वाली मनुश्री के दिल में छेद होने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन की दी सलाह ,इस पर गौतम अडानी ने ऑपरेशन के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही
भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में रहने वाली मनुश्री कुमारी के लिए फरिश्ते से कम नहीं है! मनुश्री कुमारी के जन्म लेने से पहले ही दिल में छेद था, जिसके बाद डॉक्टर ने सलाह दी कि मनुश्री को ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी जिसमें लगभग 1.25 लाख का खर्चा आएगा, लेकिन मनुश्री के परिवार की आर्थिक हालत सही ना होने के कारण वह लोग खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे !जिसके बाद आशुतोष कुमार नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से डोनेशन के लिए ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी ! इसी बीच गौतम अडानी ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “तनुश्री बहुत जल्द ठीक हो जाएगी और स्कूल भी जाएगी और अपने दोस्तों के साथ स्कूल में खेलेगी मैंने अपनी अडानी फाउंडेशन से कह दिया है कि जल्द से जल्द इनसे संपर्क कर इनकी यथासंभव मदद की जाए”!