20 वर्ष पूर्व इंदिरा नगर-कल्याण नगर में हुए सर्वे के दौरान लोगों के घर पर लगाए गए सरकारी बैच अभी है मौजूद
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदरा नगर और कल्याण नगर में मिले अचल अधिकारी के नोटिस में जवाब देने की तारीख खत्म होने के बाद यहां के लोग पुराने से पुराने दस्तावेज निकल रहे हैं और यह साबित करने में लगे हैं कि यह लोग यहां अपने पूर्वजों के समय से रह रहे हैं।
इसी कड़ी में जब चमकता झारखंड के संपादक राहुल सिंह लोगों से मिलने इंद्रा नगर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अभी भी इंदरा नगर के कई ऐसे घर है जिनके के दरवाजे पर वर्षों पहले हुए सर्वे के दौरान सरकारी होल्डिंग नंबर वाले बैच लगी हुई है।जिसकी तस्वीर लेकर लोग अपने पुराने दस्तावेजों में से एक मानकर अंचल अधिकारी के जवाब के साथ देने वाले हैं, इस बैच को लोग मजबूत दस्तावेज मान रहे हैं और इनका कहना है कि जब सरकारी सर्वे के दौरान इन्हें वैध माना गया तो अब यह अवैध कैसे हो सकते हैं,आक्रोशित लोगों ने संबंधित विभाग और सरकार पर भी कई सवाल दागे हैं और लोगों का साफ-साफ कहना है कि हम लोग यहां से कहीं नहीं जाने वाले हैं इस जगह पर हमारी कई पीढ़ियां गुजर गई तो अब हम अवैध कैसे हो सकते हैं। क्षेत्र के लोग बार-बार एक ही बात की गुहार सरकार से लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले में हस्ताक्षेप करके अविलंभ इस नोटिस को वापस ले।