जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा स्थित मानगो गोल चक्कर में खुदीराम बोस जी की प्रतिमा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया:जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद विद्युत वरण महतो को नहीं बुलाने पर विरोध किया
मानगो गोलचक्कर में सौंदर्य करण का काम पूरा हुआ, जिसमें (I Love MANGO) आइकॉन जैसे आकर्षक डिजाइन किए गए और सड़क चौड़ीकरण का काम हुआ, जिसमें गोलचक्कर पर शहीद खुदीराम बोस जी की प्रतिमा का स्थापना किया गया, जिसका उद्घाटन आज झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया!

उद्घाटन करने के तुरंत बाद भाजपा के द्वारा विरोध किया गया कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में ही खुदीराम बोस जी की प्रतिमा का स्थापना होने पर इसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो जी को क्यों नहीं बुलाया गया और सिलापट पर उनका नाम अंकित क्यों नहीं किया गया इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए!
गुंजन यादव ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि अगर 48 घंटों के भीतर सिलापट पर सांसद जी का नाम नहीं जोड़ा गया तो वह इसका कड़ा विरोध करेंगे!