निर्दलीय प्रत्याशी सूरज गौड ने बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव के लिए खरीदा नामांकन पत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव का आगाज होते ही पूरे कोल्हान क्षेत्र में सभी पार्टियों के प्रत्याशी के नाम की घोषणा शुरू हो चुकी है। इसी बीच बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से युवा समाजसेवी सूरज गौड ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं दूसरी और झामुमो से कुणाल सारंगी को प्रत्याशी बनाने की बात लगभग तय मानी जा रही है।
नामांकन पत्र खरीदने के बाद युवा नेता सूरज गौड ने बताया कि इस क्षेत्र से जो भी प्रत्याशी अब तक जीतते आए हैं उन्होंने क्षेत्र के अंतिम पायदान में बैठे लोगों के लिए कुछ नहीं किया है ना तो बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई है ना बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है, आगे उन्होंने बताया कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जनता अगर उन्हें अपना जनमत देती है तो वह विशेष रूप से बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और क्षेत्र के लोगों के रोजगार के लिए कार्य करेंगे।