लौहनगरी जमशेदपुर एक बार फिर राम के रंग में रंगने को तैयार, 9 से 23 अप्रैल तक पुरा शहर होगा राम-मय ,विहिप करेगी श्री राम महोत्सव कि तैयारी
शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भवन मे विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की जिला बैठक मे प्रांत, विभाग, जिला और प्रखंड से जुटे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 9 अप्रैल हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के दिन से प्रारंभ होकर 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक पूरे भारतवर्ष की तरह जमशेदपुर महानगर के सभी प्रखंडों मे श्रीराम महोत्सव मनाया जाएगा , शहर के प्रमुख मंदिरों मे पूजा पाठ, रामायण पाठ, सुंदर कांड कर स्थानीय समाज के बीच प्रभू श्रीराम के अलौकिक जीवन दर्शन , अयोध्या मे बने भव्य श्रीराम मंदिर के लिए 500 वर्षों तक का आंदोलन व बलिदान मे विहिप बजरंगदल की भूमिका के बारे जन जन तक बताया जायेगा, समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य विहिप बजरंगदल के कार्यकर्तागण करेंगे और सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार का कार्य करने के लिए संगठन के सदस्यगण सदैव तत्परता से कार्य करेंगे।

प्रेस से बात करते हुए विहिप के जिला मंत्री चंद्रिका भगत और,मिथलेश महतो ने होने वाले कार्यक्रम के बारे बताते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी फिर विहिप प्रशिक्षण वर्ग, बजरंगदल प्रशिक्षण वर्ग, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति वर्ग मे जाने हेतू कार्यकर्ताओं का चयन कर सूची तैयार कि जायेगी , प्रांत द्वारा जिला को प्राप्त श्रीरामोत्सव बैनर महानगर के सभी प्रमुख स्थानों पर लगाये जायेंगे जहां श्रीरामोत्सव कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। जिला बैठक मे प्रांत, विभाग और जिला, प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l