झारखंड का निर्माण हुए 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी झारखंड के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में नहीं पहुंच पाया हर घर जल

झारखंड बनने के इतने वर्षों के बाद भी झारखंड के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जिनमें भी मूल सुविधाएं सड़क,बिजली,पानी उपलब्ध नहीं है! लेकिन अगर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों का भी हालात इसी प्रकार होगा तो कैसे जनता मानेगी की झारखंड का विकास हो रहा है, इसी कड़ी में हमारी टीम चमकता झारखंड जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी पहुंची जहां पर वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान हर घर जल पहुंचाने के नाम पर सड़कों को खोदकर उसके भीतर पाइप बिछाया गया और वादा किया गया कि जैसे ही चुनाव खत्म होगा हम लोग हर घर में जल देने का काम करेंगे !लेकिन हर बार की तरह इस बार भी यह वादा केवल एक जुमला सा साबित हुआ क्योंकि यहां के लोग बताते हैं कि 2019 में जिस प्रकार गड्ढे खोदकर पाइप बिछाए गए थे, आज भी पाइप उसी तरह सूखे पड़े हैं क्षेत्र के लोग दूर-दराज से पानी लाकर अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं !क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला लोगों का कहना था कि अगर हमारे जनप्रतिनिधि अपने बचे हुए कार्यकाल के दौरान हमारी इन मूल मांगों को पूरा नहीं करेंगे तो शायद से हम दोबारा उनको वोट ना दें! देखें नीचे क्षेत्र के लोगों की जुबां क्या कह रही है