जुसको प्रबंधन जमशेदपुर पूर्वी में अपनी सेवाएं बहाल करने में पूर्ण रूप से विफल:सत्यम सिंह
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में नगर पालिका की जगह जुसको प्रबंधन ही सड़क, बिजली, पानी आदि जैसी मूल कार्यों को करने का जिम्मा उठा रखा है, शहर के बहुत से इलाकों में जुसको कंपनी ही बिजली और पानी बहाल करती है इसके साथ ही सड़क मरम्मत नाली-नालों की सफाई सड़कों की सफाई जैसे कार्य भी जूसको ही करता है।
परंतु झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सत्यम सिंह ने छोटी-छोटी बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों के हित में एक सवाल उठाया है और जुसको प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि क्या जूसको प्रबंधन केवल रईस इलाकों में ही अपनी सेवाएं बहाल करेगी, उन्होंने कहा कि छाया नगर ,इंदिरा नगर, कल्याण नगर ,ग्वाला बस्ती बाबूडीह, बागुनाथु, बारीडी बस्ती, बिरसानगर एवं कई ऐसी बस्तियां हैं जिन जगहों पर आज भी लोग बोरिंग चापाकल के पानी पीने को विवश है, पानी की किल्लत इतनी होती है कि लोग कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लेकर आते हैं, बात केवल पानी तक की सीमित नहीं है, श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार जुसको प्रबंधन साकची बिष्टुपुर जैसे इलाकों में 24 घंटे बिजली बहाल कर रही है उसी प्रकार इन छोटे-छोटे बस्तियों में भी अपनी सेवाएं बहाल करें इन इलाकों में भी नियमित रूप से साफ सफाई का कार्य हो, अगर ऐसा नहीं हुआ तो झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने पर विवश होगी।