मातृ शक्ति ही विकासशील समाज और देश की आधारशिला है- अभिलाष गिरी
आज दिनांक 08 मई, दिन बुधवार को प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर मे प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी के अध्यक्षता में ‘मातृ भारती’ का गठन किया गया। जिसका उद्देश्य समाज की महिलाओं को जागरूक करने और वर्तमान समय की गतिविधियों से जोड़ना है। मातृ शक्ति ही विकासशील समाज और देश की आधारशिला है। उन्होंने यह भी कहा एक स्त्री शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित होता है, स्त्री ही वो शक्ति है जिसके सहारे एक परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। किसी भी संगठन को सुचारु से कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न पदों का निर्माण कर उन्हें दायित्व सौंपा जाता है।
इसी क्रम में संरक्षक के पद पर श्रीमती रूमा डे, अध्यक्ष श्रीमती अष्टमी गोराई, उपाध्यक्ष श्रीमती रुपा दास, सचिव श्रीमती चैताली प्रमाणिक, सह सचिव श्रीमती प्रतिमा नाग और कोषाध्यक्ष श्रीमती रजनी देवी को दिया गया। प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय को समाज से जोड़ने का कार्य भी आप ही लोगों के हाथ में है क्योंकि हम देखते हैं कि सतयुग काल में भी देवताओं ने सारा कार्यभार महिलाओं के हाथ में सौंप दिया था। जैसे – धन की देवी मां लक्ष्मी, विद्या की देवी मां सरस्वती और सारे जगत की रक्षा करने वाली मां दुर्गा, मां काली। आज देश में भी सभी उच्च पदों और सभी क्षेत्रों में महिलाओं का दबदबा है।यह कार्यक्रम आचार्या नीरजा भारती और सहयोगी पिंकी दीदी,सुमन दीदी एवं बबिता दीदी के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।