गांधी जयंती के अवसर पर MGM अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर । 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मुख्य रूप से मानगो स्थित आयरन पैराडाइज जिम युवकों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जूनियर डॉक्टरो ने कहा कि “आए दिन वे लोग देखते हैं कि रक्त की कमी होने के कारण अस्पताल में आए मरीजों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, कई बार परिजनों की परेशानियों को देखकर उनके हृदय कांप उठते हैं और मुख्य रूप से महिलाओं को रक्त की काफी कमी होती है , जिस वजह से गर्भवती महिलाओं को भी कई बार रक्त ना मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्मृति में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि ना कि केवल आज के ही दिन बल्कि जब भी इच्छा हो उस दिन अपने नजदीकी किसी भी रक्त संग्रह केंद्र में जाकर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान महादान होता है”। मौके पर मुख्य रूप से अजित , प्रशांत और बिपिन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।