पारडीह स्थित श्मशान काली पूजा कमेटी के प्रांगण को समाजसेवी पप्पू सिंह व भवानी सिंह ने कराई साफ-सफाई

जमशेदपुर।। पारडीह स्थित श्मशान काली पूजा कमिटी के प्रांगण में काफी गंदगी थी और बरसात के कारण कचड़ो का जमावड़ा लग गया था, इसकी सूचना पूजा कमेटी ने शहर के सक्रिय समाजसेवी वा कांग्रेसी नेता पप्पू सिंह एवं भवानी सिंह को दिया जिसके तुरंत बाद पप्पू सिंह ने निर्देश जारी किया कि अविलंब पूजा कमेटी के प्रांगण को साफ किया जाए। आदेश जारी होने के तुरंत बाद श्मशान काली पूजा कमिटी को साफ-सुथरा किया गया एवं पूजा के लिए तैयार किया गया। कमेटी के सदस्यों ने पप्पू सिंह को धन्यवाद किया और कहा कि वर्षों से हम पूजा करते आए हैं और जो भी सहयोग हमने पप्पू सिंह से मांगा है उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है, मां काली पप्पू सिंह की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें और उन्हें आशीर्वाद दें कि वह इसी प्रकार जनहित के कार्यों में लगे रहे।