समाजसेवी भवानी सिंह ने किया अपने क्षेत्र का दौरा
वार्ड नंबर 1 पारडीह के भावी वार्ड पार्षद भवानी सिंह ने पारडीह के विभिन्न इलाका दौरा किया, क्षेत्र की जनता ने यहाँ व्याप्त पानी, बिजली, सफाई और कई समस्याओं से भवानी सिंह को अवगत करवाया था, जिसपर भवानी सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होने तमाम स्थानियों से बातचीत कर उनके समस्याओं को समझा, साथ ही सम्बंधित विभागों से बातचीत कर तमाम समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाये जाने का भरोसा क्षेत्र की जनता को दिया! उन्होने कहा की वर्षो से पुरे पारडीह क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान वे करते आये हैँ, जनता पूर्ण रूप से उन्हें भावी वार्ड पार्षद मानती है, और आगामी चुनाव मे वार्ड पार्षद पद पर जीत हासिल कर वे जनहित के कार्यों को और तेजी के साथ पूर्ण करेंगे, इस दौरान उनके समर्थक विकास सिंह निशीकांत मिश्रा तपन कुमार प्रकाश यादव महावीर संजय कुमार समेत कई समर्थक मौजूद रहे!