शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में नौवीं की छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

जमशेदपुर स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की एक घटना सामने आई है जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षाकक्ष में बैठी एक छात्रा पर शक होता है कि शायद वह चीटिंग कर रही है इस पर शिक्षिका तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रा को प्रधानाध्यापिका के पास ले जाती है और उसे फटकार लगाती है इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षिका ने छात्रा को सबके सामने उसके कपड़े उतार कर उसकी तलाशी ली परंतु छात्रा के पास से कुछ नहीं मिला। यह सब घटना के बाद छात्रा अपने आप में शर्मिंदगी महसूस करने लगी और वह किसी तरह अपने घर आई जिसके बाद वह अपने आप को आग के हवाले कर देती है क्योंकि छात्रा इस शर्मिंदगी को बर्दाश्त नहीं कर पाती है।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है क्योंकि जो कार्य शिक्षिका ने किया है वह शिक्षा जगत के ऊपर एक काला धब्बा है। ।
इस मामले पर मुखी समाज और कई छात्र संगठनों ने आज जमकर विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को तुरंत गिरफ्तार किया और आरोपी शिक्षिका से पूछताछ जारी है। ।