पंचायत की जनता ने हमें अपनी सेवा के लिए चुना है इसलिए हमें भी पूरा हक चाहिए, कि हम एक-एक योजना को आम जनमानस तक पहुंचा पाए-(विकास सिंह पंचायत समिति सदस्य केदारूत)

पिछले कई दिनों से बरही प्रखंड अंतर्गत तमाम पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा विरोध किया जा रहा था और उनकी कुछ मांगों को लेकर वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बातों को रखने का काम कर रहे थे ,जिसके उपरांत केदारूत पंचायत समिति के सदस्य विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया और उन्होंने बताया कि, उनकी पंचायत की जनता ने उन्हें अपनी सेवा के लिए चुना है ना कि केवल रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए श्री सिंह कहते हैं कि, अक्सर जब वह अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकलते हैं तो उनके पास लोग आकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हैं और कहते हैं कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निवारण करें ताकि जिस सोच और विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपने पंचायत समिति के सदस्य के रूप में चुना है वह और भरोसा उनका कायम रहे परंतु प्रखंड से राज्य सरकार के द्वारा आने वाली योजनाओं में पंचायत समिति सदस्यों का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है जिसके कारण सभी पंचायत समिति सदस्य विवश है कि वह अपनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ हैं ,जिसके लिए सभी पंचायत समिति सदस्य काफी चिंतित भी हैं! श्री सिंह ने आगे बताया कि वह मांग करते हैं कि राज्य सरकार एक कानून लाए कि जिस प्रकार पंचायतों में विकास कार्य के लिए पंचायत के मुखिया के देखरेख में फंड आता है उसी प्रकार कुछ विकास कार्यों के फंड पंचायत समिति सदस्य के देखरेख में भी आए ताकि कोई भी घर, कोई भी गांव-कस्बा या मोहल्ला विकास के कार्यों से अछूता ना रहे!
इसके साथ ही विकास सिंह ने अपनी मांगों में एक मांग को जोड़ते हुये कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्यों को उनके अपने पंचायत भवन में एक कार्यालय रूपी कमरा पंचायत समिति सदस्य को आवंटित किया जाए जिससे सभी पंचायत समिति सदस्य अपने क्षेत्र की जनता से अपने कार्यालय में मिले और उनके समस्याओं को सुनें!