झारखंड राज्य का कौन सा जिला है सबसे अधिक ठंडा?कहां पड़ रहे हैं कोहरे? और कैसा रहेगा 26 जनवरी का दिन के मौसम का हाल?
राज्य में मौसम लगातार बदल रहा है, इसके साथ ही राज्य में पर्यटक भी काफी लुफ़्त उठा रहे हैं, चाहे बात जमशेदपुर का जुबली पार्क हो चाहे दशम फॉल या फ़िर डिमना इन सभी जगह पर पर्यटकों का प्रतिदिन मेला सा लगा रहता है।
बात करें अगर सबसे अधिक ठंड वाले जिले की तो वह वर्तमान में गुमला जिला है यहां की न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है।
22 जनवरी यानी आज के दिन झारखंड के संथाल परगना में घने कोहरे देखने की आशंका है, और 23 जनवरी को संथाल समेत पूर्वी और कोल्हान के क्षेत्र में भी कोहरा दिखेगा और बादल छाए रहेंगे।
गणतंत्र दिवस के दिन राज्य भर में हल्के बादल दिखने की संभावना है और कोहरा भी हो सकता है, हालांकि दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है और बादल साफ होते हुए सूरज दिखाने कि भी आशंका है।