उलिडीह थाना अंतर्गत हयातनगर में महिला की हुई चैन छिनताई
इन दिनों जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल अपनी चरम सीमा को लांग चुका है, क्योंकि अब अपराधियों को चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रात के अंधेरे की जरूरत नहीं पड़ रही है, अब दिनदहाड़े ही अपराधी घटना को अंजाम दे देते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण आज सुबह की एक घटना है! आज सुबह लगभग 7:00 बजे संकोसाई स्थित हयातनगर में एक महिला कचरा फेंकने के लिए अपने घर से बाहर निकली थी जिसके बाद घात लगाए अपराधियों ने महिला से बातचीत कर महिला का ध्यान भटकाया और महिला के गले से सोने की चैन को छीन कर फरार हो गए! यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसके बाद इस घटना की जानकारी उलिडीह थाना को दी गई और पुलिस जांच में जुट चुकी है, लेकिन इस सारी घटना से बार-बार एक ही सवाल खड़ा होता है, कि आखिर अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ रहा है, प्रशासन इन अपराधियों को शिकंजे मे करने के लिए और इन पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है